सोशल मीडिया पर फेमस होने के क्रेज ने ली जान; रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आई युवती, मौत

 युवाओं के सिर पर सोशल मीडिया पर चर्चित होने का क्रेज इस कदर चढ़ गया है कि वह रील बनाने की चाह में अपनी जान की भी फिक्र नहीं कर रहे हैं। कई बार रील बनाने के चक्कर में लोगों अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड से सामने आया है। दरअसल, साहिबगंज ही में रुड़की में 20 साल की युवती अपनी सहेली के साथ रेलवे लाइन में खड़ी होकर रील बना रही थी जिसका नतीजा यह निकला कि वहां ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

मृतका की पहचान वैशाली (20) निवासी रुड़की के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली रुड़की में अपने मामा के साथ रहती थी। बुधवार शाम करीब छह बजे वैशाली अपनी सहेली के साथ शिवपुरम कॉलोनी के पास रहीमपुर रेलवे फाटक गई हुई थी। तभी दोनों सहेलियां रेलवे पटरी पर मोबाइल से रील बनाने लग गई।

पिछला लेख शादी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला,बिना रस्मों के मान्य नहीं हिंदू विवाह,ये...
अगला लेख Uttarakhand Nikay Chunav 2024: प्रदेश के नौ नगर निकायों में फिलहाल चुनाव नहीं, जानिए...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook